खेल की खबरें | जर्मनी ने अमेरिका को 2-0 से हराकर महिला ओलंपिक क्वालीफायर जीता
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. जर्मनी ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को यहां अमेरिका को 2-0 से हराकर एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालीफायर का खिताब जीता। उसने फाइनल में पहुंचने के साथ पहले ही पेरिस ओलंपिक में अपनी जगह पक्की कर ली थी।
रांची, 19 जनवरी जर्मनी ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को यहां अमेरिका को 2-0 से हराकर एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालीफायर का खिताब जीता। उसने फाइनल में पहुंचने के साथ पहले ही पेरिस ओलंपिक में अपनी जगह पक्की कर ली थी।
जर्मनी ने अपने दोनों गोल पहले हाफ में किए। उसकी तरफ से यह गोल जेट फ्लेशफुट्ज़ (तीसरे मिनट) और सोंजा जिमरमैन (20वें मिनट) ने दागे। इस तरह से जर्मनी ने आठ टीमों के टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान हासिल किया।
जर्मनी के अलावा उपविजेता अमेरिका और तीसरे स्थान पर रहने वाले जापान ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। जापान ने इससे पहले तीसरे और चौथे स्थान के मुकाबले में भारत को 1-0 से हराया था।
विश्व में पांचवें नंबर की टीम जर्मनी को फाइनल में मजबूत दावेदार माना जा रहा था और उसने अपनी इस ख्याति के अनुरूप ही प्रदर्शन किया। जर्मनी की टीम ने मैच में 12 पेनल्टी कार्नर हासिल किये जिनमें से एक पर वह गोल करने में सफल रही। अभी तक अपने सभी मैच जीतने वाली अमेरिका की टीम एक भी पेनल्टी कार्नर हासिल नहीं कर पाई।
जर्मनी ने फ्लेशफुट्ज़ के मैदानी गोल की मदद से तीसरे मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली थी। उसने अमेरिका पर लगातार दबाव बनाए रखा और पहले क्वार्टर में ही चार पेनल्टी कार्नर हासिल किये, लेकिन वह इनमें से किसी को भी गोल में नहीं बदल पाया।
जिमरमैन ने 20वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर जर्मनी की बढ़त दोगुनी कर दी। इसके दो मिनट बाद जर्मनी को दो और पेनाल्टी कार्नर मिले लेकिन वह इन पर गोल नहीं कर पाया। उसने 26वें मिनट में अपना दसवां पेनल्टी कार्नर हासिल किया था।
अमेरिका की टीम ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में थोड़ी लय हासिल की लेकिन वह जर्मनी की मजबूत रक्षापंक्ति को भेदने में नाकाम रही।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)