देश की खबरें | जनरल नरवणे ने शिमला में सेना के प्रशिक्षण कमान का दौरा किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने शुक्रवार को शिमला में सेना के प्रशिक्षण कमान का दौरा किया।
नयी दिल्ली, 25 जून थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने शुक्रवार को शिमला में सेना के प्रशिक्षण कमान का दौरा किया।
अधिकारियों ने बताया कि भविष्य के युद्ध क्षेत्र के परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए सैनिकों के प्रशिक्षण में प्रौद्योगिकी के समावेश जैसी नयी कोशिशों के बारे में जनरल नरवणे को जानकारी दी गई।
सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘सेना प्रमुख को सामरिक सैन्य भविष्य, सैद्धांतिक सुधार, संचालनात्मक चुनौतियां एवं तैयारियां, प्रौद्योगिकी समावेश और प्रशिक्षण सहित कई विषयों से अवगत कराया गया। ’’
बयान में कहा गया है, ‘‘जनरल नरवणे को थल सेना की प्रभाव क्षमता बढ़ाने के लिए की गई कई पहल और मौजूदा चुनौतियों से निपटने के लिए पेशेवर सैन्य शिक्षा को कहीं अधिक समकालिक बनाने को लेकर उठाये गये कदमों के बारे में बताया गया। ’’
बयान के अनुसार, जनरल नरवणे ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भी मुलाकात की।
बयान में कहा गया है कि बाद में सेना प्रमुख और आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष ने सिपाही अंकुश के निकट परिजन को सेना पदक (मरणोपरांत) से सम्मानित किया। जून 2020 में उत्तरी सीमा पर गलवान गतिरोध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने को लेकर उन्हें सेना पदक से सम्मानित किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)