देश की खबरें | गहलोत ने कोविड-19 को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से बात की

जयपुर, 27 अप्रैल कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर रोगियों के हिसाब से राज्य को दवाइयां व ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की अपील की।

इसके साथ ही गहलोत ने मोदी को सुझाव दिया कि केंद्र सरकार ऑक्सीजन परिवहन करने वाले टैंकरों का भी अधिग्रहण करे ताकि राज्यों को ऑक्सीजन के साथ टैंकर भी मिलें और उनकी की शिकायत खत्म हो जाए ।

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी से टेलीफोन पर बात की है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया कि राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या ज्यादा है इसलिए हमें दवाइयां और ऑक्सीजन भी उसके हिसाब से मिलनी चाहिए।

गहलोत ने मोदी से कहा कि रोगियों की बढ़ती संख्या और इन संसाधनों की कमी से राजस्थान में भी लोग परेशान होने लगे हैं।

इसके साथ ही गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी को सुझाव दिया कि केंद्र सरकार ने जिस प्रकार पूरे देश के ऑक्सीजन प्लांट का अधिग्रहण किया है और राज्यों को गैस का कोटा आवंटित कर रही है उसी तरह देश में गैस परिवहन करने वाले जितने टैंकर हैं उनका भी अधिग्रहण करें और राज्यों को गैस के कोटे के साथ टैंकर भी आवंटित करें ताकि उनकी शिकायत दूर हो। गहलोत ने कहा कि बिना टैंकर के गैस तो राज्यों तक नहीं पहुंचेगी।

उल्लेखनीय है कि गहलोत ने इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी फोन पर बात कर उन्हें राज्य की परिस्थितियों की जानकारी दी।

पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)