जयपुर, 10 अक्टूबर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार हर क्षेत्र में विफल है।
उन्होंने कहा कि गहलोत के शासन में महिला अत्याचार, भ्रष्टाचार, महंगाई, डीजल पेट्रोल की कीमतों, महँगी बिजली और पेपर लीक में प्रदेश अव्वल है तथा कांग्रेस झूठे वादे करने में भी अव्वल है।
चूरू जिले के बंबू गांव में पूर्व सरपंच दिवंगत भँवरलाल ज्यानी और समाजसेवी दयाला राम जी ज्यानी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजे ने कहा, ‘‘एक ओर हमारा प्रदेश विकास की दौड़ में पिछड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ़ कांग्रेस सरकार के मंत्री और विधायक मुख्यमंत्री बनने के लिए दौड़ में हैं।’’
उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार अपनी नाकामियों का सारा ठीकरा उस मोदी सरकार पर फोड़ रही है, जिसने देश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और जिनकी चर्चा देश में ही नहीं, पूरी दुनिया में है।
राजे ने कहा कि आचार संहिता को निकाल दिया जाए तो गहलोत सरकार के अब सिर्फ़ 350 दिन बचे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को 2003 में 120 और 2013 में 163 सीट मिली थीं और अब यह इस आँकड़े को भी पार करेगी लेकिन इसके लिए एकजुट होकर मेहनत करनी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि किसानों का 10 दिन में कर्ज माफ करने का वादा करने वाली कांग्रेस के 10 दिन चार साल में भी पूरे नहीं हुए।
राजे ने कहा कि कांग्रेस राज में प्रदेश का विकास रुक गया है और जहां लड़ाई अपराध, अत्याचार, अन्याय और आतंक से होनी चाहिए, वहाँ यह सरकार अपने आपको बचाने के लिए अपनों से लड़ाई लड़ रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)