जयपुर, 15 नवंबर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने हिंदी की प्रख्यात लेखिका मन्नू भंडारी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनकी रचनाएं हिंदी साहित्य जगत में महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं. गहलोत ने ट्वीट किया, “हिंदी की सुप्रसिद्ध लेखिका और कथाकार मन्नू भंडारी के निधन पर गहरी संवेदनाएं.
उनकी रचनाएं हिंदी साहित्य जगत में महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं.” गहलोत ने भंडारी के परिजनों व पाठकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है. यह भी पढ़ें : Uttarakhand: नैनीताल में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के घर पर आगजनी और पत्थरबाजी, फेसबुक पर शेयर की तस्वीरें
उल्लेखनीय है कि ‘महाभोज’ और ‘आपका बंटी’ जैसे प्रसिद्ध उपन्यासों की रचनाकार भंडारी का सोमवार को हरियाणा के गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 91 वर्ष की थीं.