खेल की खबरें | गर्ग , अभिषेक ने सनराइजर्स को संकट से निकाला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. युवा प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुरूआती झटकों से निकालकर पांच विकेट पर 164 रन तक पहुंचाया ।
दुबई , दो अक्टूबर युवा प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुरूआती झटकों से निकालकर पांच विकेट पर 164 रन तक पहुंचाया ।
इस मैच में उतरते ही चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में सर्वाधिक 194 मैच खेलने वाले क्रिकेटर हो गए । उन्होंने चेन्नई के ही सुरेश रैना को पछाड़ा जो निजी कारणों से आईपीएल नहीं खेल रहे हैं ।
सनराइजर्स के शीर्षक्रम के नाकाम रहने के बाद गर्ग ने नाबाद 51 और अभिषेक ने 31 रन बनाकर पांचवें विकेट के लिये 77 रन की साझेदारी की । सनराइजर्स ने आखिरी चार ओवर में 53 रन जोड़े ।
आखिरी ओवरों में चेन्नई के ढीले क्षेत्ररक्षण का भी सनराइजर्स को फायदा मिला । चेन्नई ने अभिषेक को दो बार जीवनदान दिया ।
शुरूआती मैचों में जूझती नजर आई तीन बार की चैम्पियन चेन्नई की टीम में अंबाती रायुडू , ड्वेन ब्रावो और शारदुल ठाकुर को इस मैच में जगह दी गई । चेन्नई ने पिछला मैच एक सप्ताह पहले खेला था और ब्रेक के बाद उसके गेंदबाज काफी तरोताजा नजर आये । दीपक चाहर ने 31 रन देकर दो विकेट लिये जबकि सैम कुरेन ने भी उम्दा गेंदबाजी की ।
चाहर ने बेहतरीन इनस्विंगर पर जॉनी बेयरस्टॉ (0) को पवेलियन भेजा । मनीष पांडे (29) फार्म में लग रहे थे और कई अच्छे शॉट्स भी उन्होंने लगाये ।डेविड वार्नर और पांडे ने पावरप्ले में 42 रन बनाये ।
ओवर निकलते देख वार्नर ने ऊंचे शाॉट लगाने की कोशिश की लेकिन फाफ डु प्लेसी को कैच दे बैठे । वहीं केन विलियमसन अगली गेंद पर गर्ग के साथ तालमेल नहीं बैठने पर रन आउट हो गए ।
इसके बाद टीम को संकट से निकालने की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों पर आ गई जिन्होंने निराश नहीं किया । भारतीय जूनियर टीम के कप्तान गर्ग ने अपनी प्रतिभा की बानगी पेश की और अभिषेक ने भी जबर्दस्त खेल दिखाया । गर्ग ने 26 गेंद में छह चौकों और एक छक्के के साथ 51 रन बनाये जबकि अभिषेक ने 24 गेंद में 31 रन बनाये जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)