जरुरी जानकारी | गडकरी ने आंध्र प्रदेश में 1293 करोड़ की राजमार्ग परियोजना के विकास को मंजूरी दी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश में चंद्रशेखरपुरम से पोलावरम तक 32 किलोमीटर लंबे राजमार्ग के विकास को मंजूरी दी।

नयी दिल्ली, 24 फरवरी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश में चंद्रशेखरपुरम से पोलावरम तक 32 किलोमीटर लंबे राजमार्ग के विकास को मंजूरी दी।

भारतमाला परियोजना के तहत स्वीकृत इस राजमार्ग के निर्माण पर 1,292.65 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

आधिकारिक बयान के अनुसार, बेंगलुरु-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारे पर छह लेन की नई राजमार्ग परियोजना हाइब्रिड वार्षिकी मॉडल (एचएएम) के आधार पर विकसित की जाएगी।

एचएएम के तहत सरकार निर्माण के दौरान परियोजना लागत की 40 प्रतिशत राशि देती है और शेष 60 प्रतिशत राशि ब्याज सहित वार्षिकी भुगतान के रूप में संचालन अवधि के दौरान दी जाती है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बेंगलुरु-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारे पर चंद्रशेखरपुरम से पोरावरम तक 32 किलोमीटर के नए छह लेन राजमार्ग के लिए 1,292.65 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।”

मंत्रालय ने एक अन्य बयान में कहा कि गडकरी ने पश्चिम बंगाल में इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण स्तर पर 410.83 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना को भी मंजूरी दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\