नयी दिल्ली, 21 अप्रैल समूह20 के देश मंगलवार को खाद्य और पोषण सुरक्षा सुनश्चित करने के लिये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग के लिये प्रतिबद्धता जताई । कोरोना वायरस महामारी को देखते हुये इन देशों ने दूसरों देशों के लिए खाद्य आपूर्ति श्रृंखला को बनाये रखने पर भी अपनी सहमति जताई।
भारत की ओर से कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस बैठक में भाग लिया। यह बैठक खाद्य सुरक्षा, संरक्षण और पोषण पर कोविड-19 के प्रभाव से निपटने के मुद्दे पर बुलाई गई थी।
समूह20 के देशों ने पशुओं से मनुष्यों में फैलने वाली बीमारी के नियंत्रण के लिये वैज्ञनिक आधार पर कड़े सुरक्षा और स्वच्छता उपायों के साथ अंतरराष्ट्रीय दिशानिर्देश तैयार करने पर भी सहमति जताई।
जी20 देशों के कृषि मंत्रियों की यह बैठक वीडियो कन्फ्रेंस के जरिये हुई।
सऊदी अरब इस समय जी20 समूह का अध्यक्ष है।
बैठक में दुनिया में खाद्य आपूर्ति श्रृंखला को बनाये रखने और किसानों की जीविका को आगे बढ़ाने के तौर तरीकों पर चर्चा हुई।
बैठक में बाद में जी20 देशों के कृषि मंत्रियों ने बैठक के घोषणा पर अपनी सहमति जताई। इस संबंध में जारी आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया है, ‘‘जी20 देश कोविड- 19 महामारी को देखते हुये खाद्यान्न की बर्बादी और नुकसान को रोकने तथा सीमाओं के आरपार खाद्य आपूर्ति श्रृंखला की निरंतरता बनाये रखने में सहयोग का संकल्प लेते हैं।’’
जी20 देशों ने खाद्य सुरक्षा और पोषण सुनिश्चित करने, कृषि और खाद्य प्रणाली में निरंतरता और मजबूती में सुधार के लिये शोध को बढ़वा देने तथा बेहतर व्यवहारों को आपस में साझा करने की भी प्रतिबद्धता जताई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)












QuickLY