देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश के राजधानी परिसर में छह जुलाई से एक सप्ताह तक रहेगा पूर्ण लॉकडाउन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश सरकार ने शनिवार को कहा कि राजधानी परिसर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर छह जुलाई से 12 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा।

ईटानगर, चार जुलाई अरुणाचल प्रदेश सरकार ने शनिवार को कहा कि राजधानी परिसर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर छह जुलाई से 12 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा।

राजधानी परिसर (कैपिटल कॉम्प्लेक्स) में ईटानगर और नगरलागुन क्षेत्र आता है।

यह भी पढ़े | कानपुर मुठभेड़ के बाद आरोपी विकास दुबे के खिलाफ कार्रवाई शुरू, JCB से गिराया गया घर: 4 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मुख्य सचिव नरेश कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पूर्ण लॉकडाउन छह जुलाई सुबह पांच बजे से लागू होगा और 12 जुलाई शाम पांच बजे तक प्रभावी होगा।

संवाददाता सम्मेलन में स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर पी. पार्थिबन, राज्य निगरानी अधिकारी डॉ एल. जम्पा और राजधानी परिसर के उपायुक्त कोम्कार डोलुम भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े | कोरोना संकट के चलते बेंगलुरू में आज रात 8 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की बिक्री को अनुमति.

कुमार ने बताया कि कुछ छूट भी होगी जिनकी घोषणा पांच जुलाई को की जाएगी।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट किया, ‘‘राजधानी परिसर छह जुलाई (सोमवार) से 12 जुलाई (रविवार) तक पूर्ण लॉकडाउन में रहेगा। विस्तृत दिशा-निर्देश और मानक संचालन प्रक्रिया जल्दी ही जारी की जाएगी।’’

राजधानी परिसर में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अभी तक आए 89 मामलों से राज्य प्रशासन चिंतित है। कुमार ने बताया कि यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 89 में से 81 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि आठ लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं।

डॉ जम्पा ने बताया कि राज्य में शनिवार को 20 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में फिलहाल 176 लोग का इलाज चल रहा है जबकि 75 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। संक्रमण से राज्य में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\