जरुरी जानकारी | दादरी, ऊंचाहार बिजलीघरों में पूरी क्षमता से उत्पादनः एनटीपीसी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. देश भर में बिजली की बढ़ती कटौती के बीच सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने शुक्रवार को कहा कि उसके दादरी एवं ऊंचाहार संयंत्रों की सभी इकाइयां अपनी पूरी क्षमता से काम कर रही हैं।
नयी दिल्ली, 29 अप्रैल देश भर में बिजली की बढ़ती कटौती के बीच सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने शुक्रवार को कहा कि उसके दादरी एवं ऊंचाहार संयंत्रों की सभी इकाइयां अपनी पूरी क्षमता से काम कर रही हैं।
ताप-विद्युत संयंत्रों में कोयले की समुचित आपूर्ति नहीं होने से बिजली उत्पादन में कमी आई है। तपती गर्मी में बढ़ रही बिजली की मांग को देखते हुए बिजली आपूर्ति कंपनियां बिजली कटौती का सहारा ले रही हैं।
एनटीपीसी ने शुक्रवार को एक ट्वीट में यह साफ करने की कोशिश की कि वह पूरी क्षमता से उत्पादन में जुटी हुई है। इसके मुताबिक, "फिलहाल ऊंचाहार और दादरी स्टेशन ग्रिड 100 फीसदी से अधिक क्षमता से काम कर रहे हैं। ऊंचाहार की पहली इकाई को छोड़कर ऊंचाहार और दादरी की सभी इकाइयां पूरी क्षमता पर चल रही हैं। पहली इकाई में सालाना रखरखाव का काम चल रहा है।"
कंपनी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि दादरी की सभी छह इकाइयां एवं ऊंचाहार की पांच इकाइयां पूरी क्षमता से चल रही हैं और उन्हें कोयले की नियमित रूप से आपूर्ति मिल रही है। एनटीपीसी के मुताबिक, दादरी संयंत्र के पास 1.40 लाख टन कोयला स्टॉक है जबकि ऊंचाहार संयंत्र के पास 95,000 टन कोयला स्टॉक मौजूद है। इसके अलावा आयातित कोयला भी मिलने वाला है।
केंद्रीय बिजली प्राधिकरण (सीईए) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, 27 अप्रैल को देश के 147 ताप-विद्युत संयंत्रों के पास सामान्य से 24 फीसदी कम कोयला स्टॉक ही मौजूद है। सीईए की रिपोर्ट कहती है कि इन संयंत्रों के पास 57,033 हजार टन कोयले का स्टॉक होना चाहिए लेकिन उनके पास सिर्फ 13,912 हजार टन ही कोयला मौजूद है। इन संयंत्रों की कुल उत्पादन क्षमता 163 गीगावॉट है।
देश के अधिकतर इलाकों में भीषण गर्मी की वजह से बिजली की मांग काफी बढ़ गई है। बृहस्पतिवार को बिजली की मांग 204.65 गीगावॉट के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)