चेन्नई, 12 अगस्त : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने शुक्रवार को कहा कि महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की प्रमुख पहल को ‘‘मुफ्त की रेवड़ी वाली संकीर्ण सोच’’ के दायरे में नहीं रखना चाहिए, बल्कि यह एक आर्थिक क्रांति है.
तमिलनाडु राज्य योजना आयोग की तीसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना ने लाभार्थियों के परिवारों के लिए 8-12 प्रतिशत की बचत सुनिश्चित की है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है. स्टालिन ने कहा, ‘‘इसके 80 प्रतिशत लाभार्थी पिछड़े और आदि द्रविड़ समुदायों से हैं और यह न केवल खुशी की बात है बल्कि द्रविड़ मॉडल शासन का एक अच्छा संकेतक भी है.’’ यह भी पढ़ें : बिहार में दोबारा आ गया है जंगलराज, दाना डालकर फंसाते हैं केजरीवाल: भाजपा
उन्होंने कहा, ‘‘इस योजना के कारण, (लाभार्थियों के) परिवारों को अपनी आय में 8-12 प्रतिशत बचत दिखाई देती है जिसे मैं एक आर्थिक क्रांति कहूंगा. इसलिए, महिलाओं के लिए इस योजना को ‘‘मुफ्त की रेवड़ी वाली संकीर्ण सोच’’ के दायरे में सीमित करने के बजाय, इसे गरीबों के बीच एक आर्थिक क्रांति के रूप में देखा जाना चाहिए.’’