देश की खबरें | यूटीटी 2024 से पहले फ्रेंचाइजी ने शरत कमल और मनिका को ‘रिटेन’ किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत के अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल और मनिका बत्रा को रविवार को उनकी फ्रेंचाइजी ने 22 अगस्त से सात सितंबर तक चेन्नई में होने वाली अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के आगामी चरण के लिए ‘रिटेन’ (बरकरार रखा) किया।
नयी दिल्ली, 16 जून भारत के अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल और मनिका बत्रा को रविवार को उनकी फ्रेंचाइजी ने 22 अगस्त से सात सितंबर तक चेन्नई में होने वाली अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के आगामी चरण के लिए ‘रिटेन’ (बरकरार रखा) किया।
शरत कमल इस तरह पिछले चरण की उपविजेता चेन्नई लायंस के लिये खेलना जारी रखेंगे जबकि मनिका बेंगलुरु स्मैशर्स के लिए खेलेंगी।
गत चैम्पियन गोवा चैलेंजर्स ने हरमीत देसाई को ‘रिटेन’ किया है जबकि जी साथियान दबंग दिल्ली टीटीसी के साथ बने रहेंगे।
यू मुंबा टीटी ने भी युवा खिलाड़ी मानव ठक्कर को एक और सत्र के लिये बरकरार रखा है।
यह चरण पहली बार आठ टीमों के बीच खेला जायेगा जो पहले छह टीम का हुआ करता था। इसमें अहमदाबाद एसजी पाइपर्स और जयपुर पैट्रियोट्स की टीम नयी हैं।
टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार छह मौजूदा फ्रेंचाइजी एक भारतीय खिलाड़ी को ‘रिटेन’ कर सकती थीं। पुणेरी पल्टन टीटी ने किसी भी खिलाड़ी को ‘रिटेन’ नहीं किया।
जयपुर और अहमदाबाद की टीम ‘प्लेयर ड्राफ्ट’ के शुरुआती दौर में अपनी पसंद का एक खिलाड़ी चुन सकती हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)