Bijnor Road Accident: बिजनौर में सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत, चार गंभीर रूप से घायल
बिजनौर जिले के मंडावली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह बस की टक्कर से कार सवार चार युवकों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
बिजनौर (उप्र), 31 जुलाई : बिजनौर जिले के मंडावली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह बस की टक्कर से कार सवार चार युवकों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि रविवार तड़के चार बजे नजीबाबाद-हरिद्वार मार्ग पर थाना मंडावली के गांव मुस्सेपुर के पास रुहेलखंड डिपो की बस नजीबाबाद से भागूवाला की ओर जा रही थी तभी उसकी भिड़ंत हरिद्वार की ओर से आ रही एक वैन से हो गयी.
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में राजेपुर थाना क्षेत्र निवासी अमित (26), अशोक(20),पवन (27), धर्मेन्द्र (25), सुमित(27), मंजीत (21) सच्चिदानंद (20) और रोहित (26) गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्होंने बताया कि घायलों में से चार युवकों धर्मेन्द्र, मंजीत, सच्चिदानंद और अशोक की बाद में मौत हो गयी जबकि शेष को बिजनौर से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. सिंह ने बताया कि रोडवेज बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. यह भी पढ़ें : मप्र: छात्रा को थप्पड़ मारने का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद शिक्षक निलंबित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर में हुए सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.