देश की खबरें | तेंदुए के हमले में चार साल की बच्ची की मौत

कोटद्वार (उत्तराखंड), 11 अप्रैल पौड़ी जिले में एक आदमखोर तेंदुए के हमले में चार साल की बच्ची की मौत हो गयी है।

घटना दुगड्डा ब्लॉक में दुगड्डा बाजार से लगभग आधा किलोमीटर दूर गोदी बड़ी गांव में हुई जहां तेंदुए ने अन्य बच्चों के साथ खेल रही बच्ची पर हमला कर दिया । उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

वन विभाग ने गांव में गश्त शुरू कर दी है और तेंदुए को ट्रैक करने के लिए कैमरे लगाए जा रहे हैं।

लैंसडाउन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज के रेंजर किशोर नौटियाल ने बताया कि चार वर्षीय आकांक्षा डबराल उर्फ माही शनिवार शाम साढे छह बजे गांव के निकट सड़क पर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी जबकि उनके परिजन भी थोडी ही दूरी पर थे ।

घात लगाए बैठे तेंदुए ने अचानक आकांक्षा पर झपट्टा मारा और उसे खींचते हुए लगभग 200 मीटर अंदर झाड़ियों में ले गया । परिजनों के पीछा करने पर तेंदुआ उसे छोड़ गया । गंभीर रूप से घायल बालिका को परिजन अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गयी ।

लैंसडाउन के प्रभागीय वन अधिकारी दीपक सिंह ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ पिंजरा लगाने के आदेश दिए हैं । उन्होंने कहा कि परिजनों को निर्धारित राहत राशि दी जा रही है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)