क्रिसमस बाजार में हुए हमले में चार महिलाओं और एक लड़के की मौत: जर्मन पुलिस
जर्मनी में मैगडेबर्ग शहर के क्रिसमस बाजार में एक व्यक्ति द्वारा तेज रफ्तार कार से राहगीरों को कुचलने की घटना में पांच लोगों की मौत हुई है जिनमें चार महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. जर्मन पुलिस ने यह जानकारी दी है. वहीं लोगों ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
मैगडेबर्ग (जर्मनी), 22 दिसंबर : जर्मनी में मैगडेबर्ग शहर के क्रिसमस बाजार में एक व्यक्ति द्वारा तेज रफ्तार कार से राहगीरों को कुचलने की घटना में पांच लोगों की मौत हुई है जिनमें चार महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. जर्मन पुलिस ने यह जानकारी दी है. वहीं लोगों ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
जर्मनी के मध्य स्थित मैगडेबर्ग शहर में शुक्रवार को इस हमले को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने बताया कि हमले में मारी गई चार महिलाओं की उम्र 45 से 75 वर्ष है जबकि लड़के की उम्र नौ साल है. अधिकारियों ने बताया कि घटना में 200 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 41 की हालत गंभीर है. उनका इलाज मैगडेबर्ग के कई अस्पतालों में चल रहा है. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया
अधिकारियों ने मैगडेबर्ग हमले के संदिग्ध की पहचान सऊदी के एक चिकित्सक के रूप में की है. वह 2006 में जर्मनी आया था और उसे यहां स्थायी निवास की अनुमति मिली है. संदिग्ध को शनिवार शाम को अदालत के समक्ष पेश किया गया. बंद कमरे में हुई सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने अभियोग लगाए जाने तक आरोपी को हिरासत में रखने का आदेश दिया.