विदेश की खबरें | तूफान ‘यागी’ के कारण वियतनाम में चार लोगों की मौत, 78 अन्य घायल : अधिकारी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. वियतनामी मौसम विज्ञान अधिकारियों ने यागी को ‘‘पिछले दशक में इस क्षेत्र में सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक’’ बताया है।
वियतनामी मौसम विज्ञान अधिकारियों ने यागी को ‘‘पिछले दशक में इस क्षेत्र में सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक’’ बताया है।
‘यागी’ दक्षिण चीन के द्वीपीय प्रांत हैनान तट से टकराने के बाद वियतनाम पहुंचा। ‘यागी’ के चलते हैनान में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 अन्य घायल हुए।
वियतनाम की सरकारी मीडिया की खबर के मुताबिक, तूफान ने वियतनाम के तटीय प्रांतों क्वांग निन्ह और हैफोंग में 149 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक दी।
इसके मुताबिक, तूफान के टकराने से पहले तेज हवाओं के कारण एक पेड़ गिर गया, जिससे राजधानी में एक महिला की मौत हो गई।
स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक, तूफान के टकराने से पहले क्वांग निन्ह प्रांत में स्थित वैश्विक विरासत स्थल पर सैकड़ों क्रूज का संचालन रद्द कर दिया गया।
तूफान के कारण क्वांग निन्ह और थाई बिन्ह प्रांतों के बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।
एपी शफीक माधव
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)