देश की खबरें | कोलकाता में मरीजों को ठगने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में मरीजों को कथित रूप से ठगने के आरोप में चार लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कोलकाता, 25 सितंबर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में मरीजों को कथित रूप से ठगने के आरोप में चार लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, कोलकाता पुलिस के ‘एंटी-राउडी सेक्शन’ (एआरएस) ने ये गिरफ्तारियां कीं। एआरएस ने शहर के सरकारी अस्पतालों में दलालों के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए एआरएस कर्मियों ने सोमवार सुबह अस्पताल पर छापा मारा और कई दलालों को पकड़ा।

उन्होंने कहा, ‘‘ये दलाल पिछले कुछ समय से एसएसकेएम अस्पताल में सक्रिय थे। उन्होंने अस्पताल में भर्ती कराने के बहाने कई मरीजों और उनके परिवारों को ठगा है। हमें इन दलालों के बारे में कई शिकायतें मिली थीं।’’

उन्होंने बताया कि चारों आरोपी नजदीक के भवानीपुर इलाके के रहने वाले हैं।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं आपराधिक साजिश रचने समेत भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

तृणमूल कांग्रस के विधायक मदन मित्रा ने आरोप लगाया कि राज्य में एक बड़ा गिरोह फल-फूल रहा है और उन्होंने कार्रवाई के लिए पुलिस को धन्यवाद दिया।

भवानीपुर के रहने वाले मित्रा ने दावा किया कि इन दलालों के पीछे कुछ प्रभावशाली लोग हैं। इन सभी लोगों ने मिलकर एक बड़ा गिरोह बनाया है।

मित्रा ने कहा कि एक दलाल रुपये लेकर मरीज को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भेजता है और मरीजों से मिलने वाले पैसे को सभी दलाल आपस में बांट लेते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\