देश की खबरें | राजस्थान में पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट मामले में चार लोग गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के अलवर जिले में मालाखेडा थाना क्षेत्र के सावडी गांव में मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा तीन पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट मामला में चार नामजद लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जयपुर, एक फरवरी राजस्थान के अलवर जिले में मालाखेडा थाना क्षेत्र के सावडी गांव में मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा तीन पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट मामला में चार नामजद लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में दोनो पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमन मीणा ने बताया कि अकबरपुर चौकी के प्रभारी मनोज कुमार दो अन्य कांस्टेबल के साथ सावडी गांव में गुमशुदगी मामले की तफ्शीश करने गये थे , वापस लौटते समय पास के गांव में अवैध शराब सूचना के सत्यापन के लिये जब पुलिस कर्मी पूछताछ कर रहे थे उसी दौरान ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट की।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में चार नामजद ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि घायल चौकी प्रभारी मनोज कुमार का अस्पताल में उपचार चल रहा हैं।
मीणा ने बताया कि इस संबंध मे ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों की ओर से दो अलग अलग मामले दर्ज किये गये हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की ओर से पुलिस कर्मियों पर महिलाओं के साथ कथित छेडछाड का मामला दर्ज करवाया गया है। साथ ही, पुलिस कर्मियों की ओर से चार महिलाओं सहित नौ नामजद और अन्य ग्रामीणों के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में चार नामजद ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)