Delhi: दिल्ली के मंगोलपुरी में नाबालिग लड़के की हत्या के आरोप में चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा

बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक नाबालिग लड़के की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने 18 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है और तीन किशोरों को हिरासत में लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 3 जुलाई : बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके (Mangolpuri Localities) में एक नाबालिग लड़के की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने 18 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है और तीन किशोरों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि मुख्य आरोपी सचिन उर्फ राजा मंगोलपुरी का निवासी है और जूते के कारखाना में काम करता है.

पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र 17 वर्ष थी, उसने सचिन के रिश्तेदार के लिए कथित तौर पर अभद्र का प्रयोग किया था. यह भी पढ़ें : उत्तराखंड जैसे हालात पश्चिम बंगाल में भी, क्या ममता बनर्जी से छिन जाएगी सीएम की कुर्सी?

उसे सबक सिखाने के लिए, सचिन ने अपने तीन किशोर दोस्तों को बुलाया था और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी.

Share Now

\