देहरादून, आठ अप्रैल उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 35 पर पहुंच गई।
ताजा मामलों में दो मामले हरिद्वार जिले में तथा दो अन्य नैनीताल जिले में सामने आये हैं । प्रदेश में कोविड-19 के पुष्ट मामले पिछले एक सप्ताह में तेजी से बढ़े हैं। प्रदेश में एक अप्रैल तक पीडितों की संख्या सात थी जो अब पांच गुना बढ़कर 35 हो गयी है।
देश के विभिन्न हिस्सों से तबलीगी जमात के सदस्यों के यहां आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक वृद्धि होने के बाद राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्र सरकार से प्रदेश में लॉकडाउन बढाने की संस्तुति करने का निर्णय लिया गया है ।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि मंत्रिमंडल ने बाहर से राज्य से आये जमात के सदस्यों और उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश के लिए सघन अभियान छेडने का भी निर्णय लिया है ।
मंत्रिमंडल ने प्रशासन को उन लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने को भी कहा है जो हाल में बाहर से आये हैं लेकिन अधिकारियों को यह जानकारी नहीं दे रहे हैं ।
इस बीच, उत्तराखंड में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर बुधवार को 75 मामले दर्ज किए गये और 258 लोगों को गिरफ्तार किया गया ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)