ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के चार नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 173 हुई

एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 112 मरीज हैं जिनका उपचार अभी चल रहा है। वहीं, चार नए मामलों में से दो बालासोर से जबकि एक गंजाम और एक कटक जिले से है।

जमात

भुवनेश्वर, पांच मई गुजरात और पश्चिम बंगाल से हाल में लौटे चार लोग मंगलवार को ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 173 तक पहुंच गई है।

एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 112 मरीज हैं जिनका उपचार अभी चल रहा है। वहीं, चार नए मामलों में से दो बालासोर से जबकि एक गंजाम और एक कटक जिले से है।

कटक में इससे पहले कोरोना वायरस संक्रमण का मामला तीन अप्रैल को सामने आया था। वहीं गंजाम जिला ऑरेंज जोन में आता है। इन दो जिलों में सामने आए दो संक्रमित लोग ऐसे हैं जो हाल ही में गुजरात के सूरत से लौटे हैं।

अधिकारी ने बताया कि बालासोर में दो नए मरीज (जो क्रमश : 50 और 26 साल के हैं) पश्चिम बंगाल से लौटे हैं। इन तीन जिलों में संपर्क का पता लगाने समेत अन्य अन्य कदम उठाए जा रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि सोमवार को ओडिशा में 3,535 नमूनों की जांच हुई है जो कि एक दिन में अब तक राज्य में सर्वाधिक है। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 44,663 नमूनों की जांच की है।

जाजपुर जिले में अब तक सबसे ज्यादा 52 मामले सामने आए हैं। इसके बाद खुर्दा जिले में (भुवनेश्वर इसका हिस्सा है) 47, बालासोर में 23, भद्रक में 21 और सुंदरगढ़ में 11 मामले सामने आए हैं। इस संक्रमण से अब तक 60 लोग मुक्त हो चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से एक अब तक एक व्यक्ति की मौत हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\