देश की खबरें | राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मौत, 355 नये मामले
जियो

जयपुर, 10 जून राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को चार और मौत दर्ज की गयी इससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 259 हो गई है। इसके साथ ही 355 नये मामले सामने सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 11,600 हो गयी।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात साढे आठ बजे तक बीकानेर, जयपुर, जोधपुर और अन्य शहर में एक-एक और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 259 हो गई है। केवल जयपुर में ही कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 119 हो गयी है जबकि जोधपुर में 26, कोटा में 18 व अजमेर में 11 रोगियों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 15 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।

यह भी पढ़े | कोरोना संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर की बातचीत: 10 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि बुधवार को केवल जयपुर में कोरोना वायरस से 51 लोग संक्रमित पाये गये है। राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 2411 पहुंच गई है।

वहीं राज्य में संक्रमण के 355 नये मामले बुधवार को सामने आये। इनमें भरतपुर में 110,जयपुर में 51,पाली में 44, जोधपुर में 41, सीकर में 19, चूरू में 14, जालौर में 13, झुंझुनूं में 9, सीकर—नागौर में 8—8 नये मामले शामिल हैं।

यह भी पढ़े | राजस्थान में राजनीति गरमाई: कांग्रेस ने अपने विधायकों को प्रलोभन देने की शिकायत की.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था।

राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)