झारखंड में कोरोना वायरस महामारी के कारण 4 और लोगों की हुई मौत, 221 नए मामले आए सामने

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से जमशेदपुर, रांची गिरिडीह और चाईबासा में एक-एक और व्यक्तियों की मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में प्रयोगशालाओं में कुल 6,866 नमूनों की जांच हुई जिनमें 221 संक्रमित पाये गये.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

रांची, 17 जुलाई: झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण से जमशेदपुर, रांची गिरिडीह और चाईबासा में एक-एक और व्यक्तियों की मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गयी है. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 221 नये मामले सामने आये हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,783 हो गयी.

स्वास्थ्य विभाग की बृहस्पतिवार देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में चार और संक्रमितो की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 तक पहुंच गयी है.

अब तक राज्य में 4,783 संक्रमितों में से 2,245 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस लौटे हैं और महत्वपूर्ण रूप से पिछले 48 घंटों में एक भी प्रवासी संक्रमित नहीं पाया गया है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Update: विश्वभर में COVID-19 के मामले 1.37 करोड़ के पार, अब तक संक्रमण से 5.89 लाख से अधिक की हुई मौत

राज्य के 4783 संक्रमितों में से 2513 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 2228 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. पिछले 24 घंटे में प्रयोगशालाओं में कुल 6,866 नमूनों की जांच हुई जिनमें 221 संक्रमित पाये गये.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\