देश की खबरें | केरल में ओमीक्रोन के चार और मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 11 हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल में शनिवार को ओमीक्रोन संक्रमण के चार और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
तिरुवनतंपुरम, 18 दिसंबर केरल में शनिवार को ओमीक्रोन संक्रमण के चार और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
तिरुवनतंपुरम में कोरोना वायरस के इस स्वरूप से दो लोग संक्रमित मिले। इनमें से एक की आयु 17 और दूसरे की 44 वर्ष है। मलप्पुरम में 37 वर्षीय व्यक्ति जबकि त्रिशूर में 49 वर्ष का व्यक्ति संक्रमित पाया गया।
स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने एक विज्ञप्ति में कहा, ''तिरुवनंतपुरम में संक्रमित पाया गया 17 वर्षीय व्यक्ति ब्रिटेन से आया था, जबकि 44 वर्षीय व्यक्ति चार्टर्ड फ्लाइट के जरिये ट्यूनीशिया से आया था। मलप्पुरम में मिला मरीज तंजानिया से आया था, जबकि त्रिशूर का मूल निवासी केन्या से आया था।''
जॉर्ज ने कहा कि चूंकि केन्या और ट्यूनीशिया उच्च जोखिम वाले देशों की सूची में नहीं हैं, इसलिए इन रोगियों को खुद को पृथक करने के लिए कहा गया।
मंत्री ने कहा कि 17 वर्षीय लड़का 9 दिसंबर को अपने पिता, मां और बहन के साथ ब्रिटेन से राज्य पहुंचा था। उसकी दादी भी उनके संपर्क में आई थीं और सभी का इलाज चल रहा है।
मलप्पुरम में मिला मरीज दक्षिण कर्नाटक का मूल निवासी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है क्योंकि वह 13 दिसंबर को आगमन पर संक्रमित पाया गया था।
राज्य के एर्नाकुलम जिले में 12 दिसंबर को ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया था जब ब्रिटेन से लौटा एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया था। 15 दिसंबर को नए वेरिएंट के चार और मामलों की पुष्टि हुई थी। कल दो मामलों की पुष्टि हुई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)