Maharashtra Politics: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का दावा, 'उद्धव गुट के 4 विधायक मेरे संपर्क में, बदलना चाहते हैं पाला'

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शनिवार को दावा किया कि शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के चार विधायक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ समूह में शामिल होने के लिए उनके संपर्क में हैं,

नारायण राणे, व उद्धव ठाकरे (Photo Credits PTI)

 Maharashtra Politics: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Rarayan Rane) ने शनिवार को दावा किया कि शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के चार विधायक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ समूह में शामिल होने के लिए उनके संपर्क में हैं. हालांकि, राणे ने उन विधायकों के नामों का उल्लेख करने से इनकार कर दिया. नारायण राणे केंद्र सरकार के 'रोज़गार मेला' के हिस्से के रूप में शहर में थे. इस योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक रूप से सरकारी नौकरी के उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपा.

राणे ने कहा, ‘‘56 विधायकों में से उद्धव ठाकरे गुट में मुश्किल से छह से सात विधायक बचे हैं. वे भी गुट छोड़ने वाले हैं. चार विधायक मेरे संपर्क में हैं, लेकिन मैं उनके नाम का खुलासा नहीं करूंगा.

केंद्रीय मंत्री राणे ने उद्धव ठाकरे का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उनकी राजनीति मातोश्री तक ही सीमित है। मातोश्री मुंबई के बांद्रा में उद्धव ठाकरे का निजी आवास है, और सेना भवन के साथ पार्टी का एक शक्ति केंद्र है. यह भी पढ़े: Maharashtra Politics: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का दावा, उद्धव गुट के 4 विधायक मेरे संपर्क में

राणे ने जून में विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों को अगले डेढ़ साल में ‘मिशन मोड’ पर 10 लाख लोगों की भर्ती करने का आदेश देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की.

राणे ने कहा कि वह ‘रोजगार मेला’ को लेकर राजनीति करने वालों पर बात नहीं करेंगे, क्योंकि यह ‘दिवाली का त्योहारी मौसम’ है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\