देश की खबरें | जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर , एक ने आत्मसमर्पण किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए जबकि एक ने आत्मसमर्पण कर दिया। मारे गए आतंकवादियों में एक पुलिस का पूर्व जवान था।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 28 अगस्त जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए जबकि एक ने आत्मसमर्पण कर दिया। मारे गए आतंकवादियों में एक पुलिस का पूर्व जवान था।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Sudarshan TV ‘Bindas Bol’ Programme: सुप्रीम कोर्ट ने सुदर्शन टीवी के ‘बिंदास बोल’ कार्यक्रम पर प्रसारण से पहले रोक लगाने सेस किया इनकार.

मारे गए आतंकवादियों में एक शकूर पार्रे जम्मू कश्मीर पुलिस का पूर्व जवान और अल-बद्र संगठन का जिला कमांडर था । एक अन्य आतंकवादी एक पंच की हत्या में भी शामिल था।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के किलूरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।

यह भी पढ़े | CM Captain Amarinder Singh: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद को 7 दिन के लिए किया सेल्फ-क्‍वारंटीन.

उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के तलाशी दल पर गोलियां चलायी और दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। इस मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। चारों शव मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिए गए हैं।

श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी ने आत्मसमर्पण कर दिया।

उन्होंने कहा, "एक आतंकवादी ने आत्मसमर्पण किया। दो एके राइफल और तीन पिस्तौल (मुठभेड़ स्थल से) बरामद किए गए।"

हालांकि पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों ने पेशेवर रूख का प्रदर्शन करते हुए एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान अवंतीपुरा निवासी शोएब अहमद भट्ट के रूप में की गयी है।

मारे गए अन्य आतंकवादियों की पहचान सुहैल भट्ट, जुबैर नेंगरू और शाकिर-उल-जब्बार के रूप में की गई है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार पार्रे 2014 में जिला पुलिस कुलगाम में विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के रूप में शामिल हुआ था। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, बाद में उसे पुलिस विभाग में कांस्टेबल के रूप में शामिल कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि बाद में पार्रे पुलिस की चार राइफलें लेकर आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मारे गए सभी आतंकवादियों लंबा आतंकी अपराध रिकॉर्ड था।

इस बीच पुलिस ने 10 दिन पहले लापता हुए पंच का शव शुक्रवार को शोपियां जिले से बरामद किया।

पुलिस ने बताया कि शोपियां के ग्राम डांगम के स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के एक बाग में एक शव है।

मृतक की पहचान निसार अहमद भट्ट (45) के रूप में हुयी जो भाजपा से जुड़े पंच थे और 19 अगस्त से लापता थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\