देश की खबरें | बीमा पॉलिसी का नवीनकरण कराने के नाम पर ठगी करने के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस ने बंद पड़ी बीमा पॉलिसी को फिर से चालू कराने के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे कथित रूप से ठगी करने के मामले में एक गिरोह के चार लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नोएडा, 17 दिसंबर उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस ने बंद पड़ी बीमा पॉलिसी को फिर से चालू कराने के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे कथित रूप से ठगी करने के मामले में एक गिरोह के चार लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, ये लोग पीएनबी मेटलाइफ पॉलिसी धारकों को अपना शिकार बनाते थे। आरोपी बीमा धारकों को आकर्षक छूट देने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाते थे।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) यमुना प्नेप्रसा ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर 11 के एफ- ब्लॉक से दिल्ली निवासी पंकज कुमार सिंह (28) एवं राहुल यादव (29), नोएडा निवासी कुशाग्रा पांडे (24) और राजस्थान के धौलपुर के रहने वाले राजपाल सिंह (30) को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 16 मोबाइल फोन व बड़ी संख्या में बीमा पॉलीसी से जुड़े दस्तावेज़ बरामद किए है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग बीमा पॉलिसी की संपूर्ण जानकारी गोपनीय रूप से प्राप्त कर बीमा पॉलिसी धारकों को फोन करते थे तथा बंद हो चुकी पॉलिसी को फिर से चालू कराने के नाम पर उन्हें अपने जाल में फंसाकर उनसे मोटी रकम ठग लेते थे।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में इस तरह के कई कॉल सेंटर संचालित किए जा रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\