विदेश की खबरें | काबुल में बम विस्फोट में चार नागरिकों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. काबुल पुलिस के प्रवक्ता फ़रदावस फ़रामाज़ ने कहा कि आठ लोग सुरोबी जिले में एक कार से जा रहे थे जब उनका वाहन बम की चपेट में आ गया।
काबुल पुलिस के प्रवक्ता फ़रदावस फ़रामाज़ ने कहा कि आठ लोग सुरोबी जिले में एक कार से जा रहे थे जब उनका वाहन बम की चपेट में आ गया।
उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े | कोरोना संकट के बीच चीन का अमेरिका से वैश्विक आयात जून में 10.6 प्रतिशत बढ़ा.
स्थानीय गवर्नर, गौहर खान बबुरी ने कहा कि बम से पांच लोगों की मौत हो गई जिनमें 13 साल का लड़का शामिल है। उन्होंने बताया कि 11 लोग घायल हो गए।
किसी भी समूह ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन जिला अधिकारी ने इसके लिए तालिबान को दोषी ठहराया और दावा किया कि एक सैन्य काफिले को निशाना बनाने के लिए बम लगाया गया था।
यह भी पढ़े | भगवान राम पर नेपाली प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा के बयान से भड़के संत और विहिप.
इस बीच मंगलवार को ही दक्षिणी कंधार प्रांत में एक कार में यात्रा कर रहे तीन नागरिकों और एक खुफिया अधिकारी उस समय घायल हो गए जब उनकी गाड़ी एक बम की चपेट में आ गयी।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)