अगरतला, तीन मार्च त्रिपुरा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश के चार नागरिकों को भारत में अवैध रूप से दाखिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में दो अलग-अलग घटनाओं में भारत के पांच नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है। उन पर बांग्लादेशियों को भारत में दाखिल होने में मदद करने का आरोप है।
उन्होंने बताया कि गश्ती दल ने गुप्त सूचना के आधार पर गोमती जिले के नूतनबाजार क्षेत्र में चटगांव हिल ट्रैक्ट (सीएचटी) के पास एक सुदूर आदिवासी बस्ती धनियाबाड़ी में रविवार शाम को छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने चार लोगों को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने का प्रयास करते हुए पाया।
अधिकारियों ने बताया कि जब वे सीमा पार कर रहे थे तो बीएसएफ के जवानों ने चारों को पकड़ लिया।
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से दो गोमती जिले के नूतन बाजार के निवासी हैं, जबकि अन्य दो बांग्लादेश के खगराचेरी जिले के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि नूतनबाजार के डाइक-8 क्षेत्र में एक अन्य अभियान में बीएसएफ के जवानों ने पांच व्यक्तियों की असामान्य गतिविधियां देखीं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते समय पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY