होशंगाबाद (मध्यप्रदेश), एक जून होशंगाबाद जिला मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर दूर ग्राम घानाबड़ के पास नर्मदा नदी में नहाने गये एक बालिका सहित चार बच्चों की सोमवार को डूबने से मौत हो गई जबकि एक युवती को बचा लिया गया।
देहात थाना प्रभारी आशीष पंवार ने बताया कि होशंगाबाद जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम रायपुर के चंद्रौल परिवार के छह बच्चे गंगा दशहरा के दिन नर्मदा स्नान के लिए गए थे और नहाते वक्त वहां गहरे पानी में जाने के कारण इनमें से पांच बच्चे डूबने लगे।
उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन और होमगार्ड का बल तुरंत मौके पर पहुंचा और स्थानीय गोताखोरों की मदद से उन्हें नदी से बाहर निकाला गया।
पंवार ने बताया कि इनमें से एक युवती वैशाली चंद्रौल (23) को बचा लिया गया। उसे उपचार हेतु होशंगाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि लेकिन जब तक चार अन्य बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
पंवार ने बताया कि मृतकों की पहचान सिद्धि चंद्रौल (10), निर्मेष चंद्रौल (20), आयुष चंद्रौल (19) और आदि चंद्रौल (12) के रूप में की गई है। ये आपस में चचेरे भाई—बहन थे और पास के ही रायपुर ग्राम के निवासी थे।
उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
पंवार ने बताया कि इस संबंध में देहात पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)