पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मादक पदार्थ और 10 लाख की नकदी के साथ चार लोग गिरफ्तार, मामला दर्ज
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मादक पदार्थों और नकदी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा इनके पास से 10 लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई. उन्होंने बताया कि सभी पर मादक पदार्थ एवं नशीले पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मालदा (पश्चिम बंगाल), 10 जुलाई: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मादक पदार्थों (Drugs) और नकदी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कालियाचक पुलिस थाने की एक टीम ने बृहस्पतिवार को सुफिया बीबी, हरमुज शेख, मोहम्मद कुर्बान शेख, मोहम्मद हिदायतुल्ला शेख को गिरफ्तार किया.
ये सभी हॉस्पिटलपाड़ा क्षेत्र के नारायणपुर के रहनेवाले हैं. पुलिस ने बताया कि उनके पास से 27 लाख रुपये मूल्य के 268 ग्राम ब्राउन शूगर और 512 ग्राम अफीम बरामद हुआ.
इसके अलावा इनके पास से 10 लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई. उन्होंने बताया कि सभी पर मादक पदार्थ एवं नशीले पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Tags
संबंधित खबरें
Delhi IIT के छात्रों को बेचते थे चरस, Himachal से करते थे नशे का कारोबार; Crime Branch ने 2 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार
Punjab Drugs Case: पंजाब के हथियार-ड्रग्स तस्करी गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, हेरोइन और पिस्टल बरामद
Bhopal Bulldozer Action: भोपाल में ड्रग तस्करी, रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोपी की संपत्ति पर चल रहा बुलडोजर
Mysore Drug Factory Case: मैसूर ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ 'शर्ट की फोटो' के जरिए होती थी तस्करी, जांच में बड़ा खुलासा
\