Prajwal Revanna Sex Video Row: भतीजे प्रज्वल रेवन्ना के मामले में बोले पूर्व CM कुमारस्वामी, जांच में सच्चाई सामने आने दें, अपराध करने पर माफ करने का सवाल नहीं

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. जनता दल (सेक्युलर) नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने रविवार को कहा कि वह कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ में अपने भतीजे एवं हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता के बारे में जांच में तथ्य सामने आने का इंतजार करेंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि जिसने भी अपराध किया है, उसे माफ करने का सवाल ही नहीं उठता।

Prajwal Revanna (Photo Credit: X/@KaleshiBua)

बेंगलुरु, 28 अप्रैल जनता दल (सेक्युलर) नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने रविवार को कहा कि वह कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ में अपने भतीजे एवं हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता के बारे में जांच में तथ्य सामने आने का इंतजार करेंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि जिसने भी अपराध किया है, उसे माफ करने का सवाल ही नहीं उठता.पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना के कथित तौर पर देश छोड़ने से उनका कोई लेना-देना नहीं है और जरूरत पड़ने पर उन्हें वापस लाना विशेष जांच दल (एसआईटी) की जिम्मेदारी है.

प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एवं जद (एस) के संरक्षक एच.डी. देवेगौड़ा के बड़े बेटे एच.डी. रेवन्ना की संतान हैं.एच.डी. रेवन्ना भी विधायक हैं और मंत्री भी रह चुके हैं.प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाले कुछ कथित वीडियो हाल के दिनों में हासन जिले में प्रसारित हो रहे हैं.प्रज्वल हासन से भाजपा-जद(एस) गठबंधन के उम्मीदवार हैं। इस सीट पर मतदान 26 अप्रैल को संपन्न हो चुका है.

कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘मुझे पता चला है कि मुख्यमंत्री ने एसआईटी जांच का आदेश दिया है. चाहे मैं हों या देवेगौड़ा (उनके पिता), हमने हमेशा महिलाओं के प्रति सम्मानपूर्वक व्यवहार किया है और जब भी कोई अपनी पीड़ा लेकर आया तो हमने समस्या को हल करने का प्रयास किया है.’’यहां संवाददाताओं से उन्होंने कहा, ‘‘हासन मुद्दे में जांच के बाद तथ्य सामने आने दीजिए. चाहे कोई भी हो, जिसने भी कानून की नजर में गलत किया है, उसे माफ करने का कोई सवाल ही नहीं है. इसलिए जांच से तथ्य सामने आने दीजिए, उसके बाद मैं प्रतिक्रिया दूंगा.’’ यह भी पढ़े :Prajwal Revanna Sex Video Row: विवादित वीडियो पर HD रेवन्ना की सफाई, कहा- 4 से 5 साल पुराना है क्लिप, मेरे खिलाफ हो रही साजिश

प्रज्वल रेवन्ना के विदेश जाने के सवाल पर कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘इसका मेरे से संबंध नहीं है. एसआईटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. अधिकारियों को काम पर लगा दिया गया है. अगर वह विदेश चले गये हैं तो उन्हें वापस लाना एसआईटी की जिम्मेदारी है.’’मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ में सांसद की संलिप्तता की जांच को लेकर एसआईटी गठित करने की घोषणा की है.

इस बीच, मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक पुलिस इस बात से अवगत है कि प्रज्वल देश छोड़ चुके हैं.

बयान में कहा गया है, ‘‘प्रज्वल रेवन्ना के वीडियो हासन में प्रसारित किए जा रहे हैं. और प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया गया.’’बयान में कहा गया कि सरकार ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग की प्रमुख के अनुरोध पर एक एसआईटी गठित करने का फैसला किया है.

आयोग की अध्यक्ष डॉ. नागलक्ष्मी चौधरी ने बृहस्पतिवार को सिद्धरमैया और राज्य पुलिस प्रमुख आलोक मोहन को पत्र लिखकर हासन में प्रसारित हो रहे वीडियो की जांच की मांग की.

प्रज्वल ने अपने चुनाव एजेंट के माध्यम से अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई है कि वीडियो से ‘‘फर्जी’’ है और चुनाव से पहले उनकी छवि खराब करने के लिए इसे प्रसारित किया जा रहा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\