देश की खबरें | पंचाचूली की ढलान पर वनाग्नि बुझी

पिथौरागढ़, 16 दिसंबर उत्तराखंड में पंचाचूली पर्वत की ढलान पर पिछले दो दिन से धधक रही वनाग्नि को वन विभाग की एक टीम ने शुक्रवार को बुझा दिया।

पिथौरागढ़ के प्रभागीय वन अधिकारी जीवन मोहन ने कहा कि वनाग्नि को बुझाने में वन कार्मिकों की 32 सदस्यीय टीम को कई घंटे लगे।

उन्होंने कहा कि ऐसा संदेह है कि भीषण ठंड से बचने के लिए उच्च हिमालयी शिखरों से नीचे आ रहे वन्यजीवों का शिकार करने के लिए शिकारियों ने पंचाचूली की ढलान पर 1.5 किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले ​जंगलों को आग के हवाले कर दिया होगा।

वन अधिकारी ने कहा, ‘‘अपनी ‘एंटी पोचिंग’ टीम को मजबूत करने के लिए हमने राज्य सरकार से बजट की मांग की है। दुर्लभ हिमालयी जीवों को अवैध शिकार से बचाने के लिए हमें सर्दियों में क्षेत्र की गश्त बढ़ानी होगी।’’

इस सीजन के दौरान शिकारी वन्यजीवों खासतौर से कस्तूरी मृग का अवैध शिकार करने के लिए वनों में आग लगा देते हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि शिकारी जंगल में तीन तरफ से आग लगा ​देते हैं और चौथी तरफ जानवरों को भागने के लिए खाली रखते हैं जिससे उन्हें उनका शिकार करने में आसानी हो जाती है।

हालांकि, इस संबंध में प्रभागीय वन अधिकारी ने कहा कि विभाग अवैध शिकारियों के इरादों से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)