देश की खबरें | विदेश मंत्री जयशंकर थोड़ी देर बाद मास्को में अपने चीनी समकक्ष से वार्ता करेंगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. विदेश मंत्री एस जयशंकर थोड़ी देर बाद अपने चीनी सकमक्ष वांग यी के साथ मास्को में वार्ता करेंगे। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार की शाम को यह जानकारी दी ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 10 सितंबर विदेश मंत्री एस जयशंकर थोड़ी देर बाद अपने चीनी सकमक्ष वांग यी के साथ मास्को में वार्ता करेंगे। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार की शाम को यह जानकारी दी ।

दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की वार्ता ऐसे समय में हो रही है जब वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन की सेनाओं के आमने सामने आने की ताजा घटना के कारण पूर्वी लद्दाख सीमा पर तनाव बढ़ गया है ।

यह भी पढ़े | दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना 4308 नए केस, 28 की मौत: 10 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

यह पूछे जाने पर कि बैठक में क्या जयशंकर चार महीने से जारी तनातनी का मुद्दा उठायेंगे, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ इस मुद्दे पर चर्चा होगी । ’’

भारतीय सेना ने मंगलवार को कहा कि चीनी सेना ने पिछली शाम को पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग सो के दक्षिणी तट के पास भारतीय पोस्ट के करीब आने का प्रयास किया और हवा में गोलियां चलाई । वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 45 वर्षो के अंतराल के बाद गोली चलाये जाने की यह पहली घटना है।

यह भी पढ़े | COVID-19 टेस्टिंग के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन, अब इन लोगों का RT-PCR टेस्ट होगा जरूरी.

सेना ने अपने बयान में यह बात तब कही जब चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने सोमवार की शाम को आरोप लगाया था कि भारतीय सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा को कथित तौर पर पार किया और पैंगोंग सो के पास चेतावनी स्वरूप गोलियां चलायी ।

जयशंकर और वांग यी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में शाामिल होने के लिए मास्को में है । ऐसी उम्मीद की जा रही है कि दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता का मकसद पूर्वी लद्दाख में तनाव कम करने के लिये रास्तों की तलाश करना है।

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीन के रक्षा मंत्री जनरल पी फेंघे के बीव एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर पिछले शुक्रवार को मुलाकात हुई थी लेकिन इसका कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\