नयी दिल्ली, सात नवंबर विदेश मंत्री एस. जयशंकर और ऑस्ट्रेलिया की उनकी समकक्ष पेनी वोंग के बीच विभिन्न भू-राजनीतिक मुद्दों, जारी संघर्षों और भारत की ‘‘सुरक्षा चिंताओं’’ को लेकर चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यहां प्रेस वार्ता में यह भी कहा कि एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया प्रतिष्ठान के सोशल मीडिया हैंडल और पेज को ‘‘ब्लॉक कर दिया गया है और ये कनाडा में दर्शकों के लिए उपलब्ध नहीं हैं’’।
जायसवाल ने कहा कि कनाडा ने जयशंकर और उनकी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग के संवाददाता सम्मेलन का प्रसारण करने के कुछ ही घंटों बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया संगठन को ‘ब्लॉक’ कर दिया।
जयशंकर 3-7 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर हैं और इस दौरान उन्होंने और वोंग ने कैनबरा में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित किया और भारतीय विदेश मंत्री ने ब्रैम्पटन मंदिर की घटना और भारत तथा कनाडा के बीच राजनयिक विवाद बढ़ने से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए।
यह पूछे जाने पर कि क्या वोंग के साथ बैठक में कनाडा के मुद्दे पर चर्चा हुई, जायसवाल ने कहा कि विदेश मंत्री ने ‘‘ऑस्ट्रेलिया के साथ हमारी सभी सुरक्षा चिंताओं पर चर्चा की।’’
जायसवाल ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री आज सिडनी में हैं। आपने उन्हें वहां व्यापार समुदाय से बात करते हुए, सीईओ की बैठक को संबोधित करते हुए देखा होगा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री के साथ भी बैठक की, जहां उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया (विदेश मंत्रियों) संवाद में भाग लिया।’’
जायसवाल ने कहा कि जब किसी देश के विदेश मंत्री विदेश जाते हैं, तो वह भू-राजनीतिक मुद्दों, क्षेत्रीय मुद्दों और वैश्विक मुद्दों पर बात करते हैं।
उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया में क्या हो रहा है, रूस-यूक्रेन मुद्दे पर स्थिति सुधारने के लिए क्या किया जा सकता है, इन सब पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि भारत ने आगे बढ़ने के लिए वार्ता और कूटनीति पर जोर दिया है।
जयशंकर ने कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हमले की घटना को ‘‘बेहद चिंताजनक’’ बताते हुए मंगलवार को कहा था कि यह कनाडा में ‘‘चरमपंथी ताकतों’’ को एक तरह से दी जा रही ‘‘राजनीतिक जगह (गुंजाइश)’’ की ओर इंगित करता है।
उन्होंने वोंग के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान कनाडा पर ‘‘बिना विस्तृत जानकारी दिए आरोप लगाने की प्रवृत्ति’’ का भी आरोप लगाया था।
कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानी झंडे लिए प्रदर्शनकारियों ने हिंदू सभा मंदिर में लोगों के साथ झड़प की थी। इससे मंदिर के अधिकारियों और भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न हुई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)