देश की खबरें | धूल नियंत्रित करने के सभी नियमों का पालन करें या कार्रवाई का सामना करें : मंत्री ने दिल्ली की विनिर्माण कंपनियों से कहा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शहर में 286 जगहों पर नियमों का उल्लंघन होता पाया और विनिर्माण कंपनियों पर 90 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। मंत्री ने विनिर्माण क्षेत्र की एजेंसियों से कहा कि या तो वे धूल से संबंधित सभी नियमों का पालन करें या फिर कड़ी कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहें।
नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शहर में 286 जगहों पर नियमों का उल्लंघन होता पाया और विनिर्माण कंपनियों पर 90 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। मंत्री ने विनिर्माण क्षेत्र की एजेंसियों से कहा कि या तो वे धूल से संबंधित सभी नियमों का पालन करें या फिर कड़ी कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहें।
दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लक्ष्य से सात अक्टूबर से शहर में धूल-निरोधक अभियान चलाया हुआ है।
इस अभियान के तहत दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के 31 दल गठित किए गए हैं जो विनिर्माण स्थलों पर जाते हैं और जांचते हैं कि धूल से होने वाले प्रदूषण के संबंध में सभी नियमों का पालन हो रहा है या नहीं।
राय ने कहा कि दलों ने अभियान के तहत अभी तक कुल 1,105 विनिर्माण स्थलों का दौरा किया है।
सरकारी बयान के अनुसार, गोपाल राय ने कहा, ‘‘ज्यादातर विनिर्माण स्थलों पर नियमों का पालन किया जा रहा था, लेकिन 286 स्थलों पर नियमों का उल्लंघन हो रहा था। इन सभी को विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है और इन सभी पर 90 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।’’
उन्होंने कहा कि डीपीसीसी के दलों को नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है और इस संबंध में रोज रिपोर्ट देने को कहा गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)