Flight Ticket Prices: फिर से महंगा हुआ हवाई सफर, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताई वजह
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि विमानन ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते हवाई यात्रा के किराए की निचली सीमा में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. इसके चलते हवाई यात्रा थोड़ी महंगी हो सकती है. हवाई यात्रा के किराए की ऊपरी सीमा वर्तमान स्तर पर बनी रहेगी.
Domestic Flight Ticket Prices: नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने शुक्रवार को कहा कि विमानन ईंधन (ATF) की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते हवाई यात्रा (Air Travel) के किराए की निचली सीमा (Lower Fare Band) में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. इसके चलते हवाई यात्रा थोड़ी महंगी हो सकती है. हवाई यात्रा के किराए की ऊपरी सीमा वर्तमान स्तर पर बनी रहेगी.इससे एक महीने पहले सरकार ने एटीएफ कीमतों में बढ़ोतरी के चलते निचली और ऊपरी सीमा में 10 से 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की थी.
हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, ‘‘एटीएफ की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, इसलिए ऊपरी किराया सीमा को अपरिवर्तित रखते हुए निचली सीमा को पांच प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.’’ यह भी पढ़ें- COVID-19 Update: महाराष्ट्र से इंदौर आने वाले हवाई यात्रियों को लानी हेागी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट.
हरदीप सिंह पुरी का ट्वीट-
पिछले साल मई में अनुसूचित घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए विमानन मंत्रालय ने उड़ान अवधि के आधार पर सात स्तर पर किराए की सीमा लागू की थी.