देश की खबरें | पांच साल से फरार चल रहा इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जनपद बदायॅू में बुधवार रात्रि 2:30 बजे चेकिंग के दौरान थाना इस्लामनगर पुलिस व एसओजी के संयुक्त अभियान के अन्तर्गत एक आरोपी ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोली चलायी ।

त्रिपाठी ने बताया कि इस हमले में पुलिस पार्टी बाल बाल बच गई और पुलिस आत्म रक्षा के लिये चलायी गयी गोली में आरोपी को गोली लगी ।

यह भी पढ़े | विकास दुबे की मां बोली- मेरा बेटा इस समय बीजेपी में नहीं, समाजवादी पार्टी में है: 9 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान फहीम उर्फ नब्बू पुत्र चमन खान निवासी नूर ए इलाही थाना भजनपुरा दिल्ली के रूप में की गयी है, उस पर 25000 रुपए का इनाम घोषित था ।

फहीम वर्ष 2015 से पुलिस पर हमला करने के मामले में वांछित चल रहा था । उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा, दो कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

यह भी पढ़े | कोरोना संकट: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन बोले-भारत में COVID-19 रिकवरी रेट 62.08 प्रतिशत, मृत्यु दर विश्व के मुकाबले सबसे कम 2.75 फीसदी.

अभियुक्त को उपचार के लिये पीएचसी इस्लामनगर लाया गया, जहां से उसे जिला चिकित्सालय बदायूं रेफर किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 2015 में थाना इस्लामनगर क्षेत्र में अभियुक्त अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था, तथा उर्स के मेले में इसके द्वारा आरक्षी पर जानलेवा हमला किया गया था और पुलिस की जिप्सी में तोड़फोड़ की थी तभी से आरोपी वांछित था ।

सं जफर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)