Mumbai-Pune Expressway Accident: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रैक्टर की टक्कर में पांच तीर्थयात्रियों की मौत

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक बस और ट्रैक्टर की टक्कर होने से पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Road Accident (img: File photo)

मुंबई, 16 जुलाई : मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक बस और ट्रैक्टर की टक्कर होने से पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग वारकरी (भगवान विट्ठल के भक्त) थे जो मुंबई के पास अपने गृहनगर डोंबिवली से आषाढ़ी एकादशी पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पंढरपुर जा रहे थे.

उसने बताया कि सोमवार करीब आधी रात को बस ट्रैक्टर से टकराकर खाई में गिर गई. पुलिस उपायुक्त विवेक पानसरे ने संवाददाताओं को बताया कि डोंबिवली से बस में कुल 42 यात्री पंढरपुर जाने के लिए सवार हुए थे. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू के डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी समेत चार जवान शहीद

उन्होंने बताया कि बस अदने गांव के पास एक ट्रैक्टर से टकरा गई जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Share Now

\