देश की खबरें | उत्तराखंड में कोरोना वायरस से पांच लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना वायरस से पांच मरीजों की मौत हो गयी जबकि 33 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होने से महामारी से संक्रमितों की संख्या 2568 हो गयी ।

देहरादून, 24 जून उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना वायरस से पांच मरीजों की मौत हो गयी जबकि 33 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होने से महामारी से संक्रमितों की संख्या 2568 हो गयी ।

प्रदेश के सवास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, तीन मरीजों की मौत देहरादून जिले में जबकि अन्य दो की टिहरी जिले में हुई । इस तरह, प्रदेश में कोरोना वायरस से एक दिन में सबसे ज्यादा मौत हुई है । अब तक प्रदेश में कुल मिलाकर 35 लोगों की मौत हुई है ।

यह भी पढ़े | SSC CGL Tier 1 2020 Result: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन सीजीएल टियर 1 के नतीजे आज हो सकते हैं घोषित, ssc.nic.in पर ऐसे करें चेक.

एक मरीज को मृत अवस्था में एम्स ऋषिकेश लाया गया जहां पोस्टमार्टम से पहले लिए गये नमूने में उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई । सड़क दुर्घटना में मौके पर ही दम तोड चुके 17 वर्षीय लडके और 42 वर्षीय व्यक्ति के एम्स ऋषिकेश में पोस्टमार्टम से पहले लिए गये नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई ।

टिहरी जिला चिकित्सालय, बौराडी में एक 35 वर्षीय महिला मरीज ने दम तोड़ दिया। यह मरीज हाल में दिल्ली से आयी थी । कुछ दिनों पहले दिल्ली से यात्रा कर वापस आए 75 वर्षीय मरीज ने देवप्रयाग क्षेत्र में अपने घर पर दम तोड़ा और मौत के बाद की गयी जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई ।

यह भी पढ़े | कोविड-19 के उत्तराखंड में 33 नए मरीज पाए गए: 24 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इसके अलावा, बुधवार को सामने आए संक्रमण के 33 नए मामलों में से सर्वाधिक 33 देहरादून से, नौ पौडी, सात टिहरी, छह उधमसिंह नगर और एक हरिद्वार से हैं ।

प्रदेश में 1653 लोगों को उपचार के बाद छु्ट्टी मिल चुकी है जबकि वर्तमान में 863 लोगों का उपचार चल रहा है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\