देश की खबरें | लखीमपुर खीरी जा रहे सिद्धू समेत पांच लोगों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिरासत में लिया

चंडीगढ़/सहारनपुर, सात अक्टूबर नवजोत सिंह सिद्धू सहित पंजाब कांग्रेस के कई नेताओं को बृहस्पतिवार को लखीमपुर खीरी जाने से रोककर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के एक पुलिस स्टेशन में हिरासत में ले लिया गया।

इससे पहले दिन में, कई मंत्रियों और विधायकों सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, नेता यहां मोहाली में एकत्र हुए और अपने वाहनों में सवार होकर यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में हिंसा के दौरान किसानों की हत्या को लेकर विरोध दर्ज कराने के लिये जिले की ओर रवाना हो गए। सिद्धू के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों को हरियाणा-उत्तर प्रदेश सीमा पर रोका गया, जहां यूपी पुलिस ने अवरोधक लगाए थे।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी कुछ देर के लिए सिद्धू के साथ शामिल हुए।

पार्टी के कई नेता - सिद्धू और मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वारिंग व विजय इंदर सिंगला, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ उन्हें आगे नहीं बढ़ने देने के लिए बहस कर रहे थे।

सिद्धू ने पुलिस अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों को रोकने के बजाय लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।

विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं के अनुसार, यूपी पुलिस के अधिकारियों ने उनसे कहा कि वे केवल पांच लोगों को लखीमपुर खीरी में जाने की अनुमति दे सकते हैं। लेकिन पार्टी नेताओं ने पंजाब के मंत्रियों और विधायकों को अनुमति देने पर जोर दिया।

एक अधिकारी ने कहा कि बाद में, यूपी पुलिस सिद्धू के अलावा मंत्रियों विजय इंदर सिंगला, अमरिंदर सिंह राजा वारिंग और परगट सिंह, विधायकों मदन लाल जलालपुर, फतेह जंग बाजवा, राज कुमार छब्बेवाल, हरजोत कमल, राजिंदर सिंह तथा पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षों कुलजीत नागरा और पवन गोयल को एक बस में सहारनपुर के सरसावा पुलिस स्टेशन ले गई।

पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुखविंदर सिंह डैनी ने पहले कहा था कि जहां भी उन्हें लखीमपुर खीरी की ओर जाने से रोका जाएगा, वे वहां धरना देंगे। कांग्रेस विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा था कि अगर यूपी जाने से रोका गया तो वे गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं।

विरोध मार्च से पहले, किसानों के एक समूह ने सिद्धू के काफिले को काले झंडे दिखाए, जब वह पटियाला से मोहाली जा रहा था।

इससे पहले, सिद्धू ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसा के दौरान किसानों की मौत के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि यदि शुक्रवार तक कार्रवाई नहीं हुई तो वह भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)