देश की खबरें | मालदा में टीएमसी पार्षद की हत्या के मामले में पांच लोग गिरफ्तार: पुलिस
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के इंग्लिश बाजार से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पार्षद दुलाल सरकार की हत्या के मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मालदा (पश्चिम बंगाल), चार जनवरी पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के इंग्लिश बाजार से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पार्षद दुलाल सरकार की हत्या के मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने सरकार को अपना करीबी सहयोगी और लोकप्रिय नेता बताया था। पार्षद दुलाल सरकार की मालदा जिले में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हत्या के दिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद शुक्रवार को दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिससे मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या पांच हो गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुलिस ने बिहार के कटिहार जिले के निवासी समीर अख्तर, मोहम्मद अब्दुल गनी और मालदा निवासी टिंकू घोष, अभिजीत घोष और अमित राजा के रूप में की है।
पुलिस के अनुसार मालदा से तृणमूल कांग्रेस के पार्षद सरकार को झालझलिया मोड़ इलाके में बाइक सवार हमलावरों ने नजदीक से सिर में कई बार गोली मार दी थी।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने सरकार की हत्या पर दुख व्यक्त किया। सरकार बाबला के नाम से मशहूर थे।
मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे करीबी सहयोगी और बेहद लोकप्रिय नेता बाबला सरकार की आज हत्या कर दी गई। तृणमूल कांग्रेस की शुरुआत से उन्होंने (और उनकी पत्नी चैताली सरकार ने) पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की और बाबला पार्षद भी चुने गए थे।’’
बनर्जी ने नबन्ना में राज्य प्रशासनिक बैठक को संबोधित करते हुए तृणमूल पार्षद की हत्या के लिए मालदा पुलिस अधीक्षक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने बृहस्पतिवार को आयोजित बैठक में कहा, "यह त्योहारों का मौसम है और बदमाश इसका फायदा उठा रहे हैं। यह (सरकार की हत्या) पुलिस अधीक्षक की लापरवाही के कारण हुई।"
उन्होंने कहा, "कुछ समय पहले उनकी (सरकार की) सुरक्षा हटा ली गई थी... इससे पहले भी उन पर हमला हुआ था। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)