Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के रामबन में पांच ‘ओवरग्राउंड वर्कर्स’ को हिरासत में लिया गया
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बृहस्पतिवार को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में जन सुरक्षा कानून के तहत पांच कथित ‘ओवरग्राउंड वर्कर्स’ को हिरासत में लिया गया है.
बनिहाल/जम्मू, 20 अक्टूबर : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बृहस्पतिवार को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में जन सुरक्षा कानून के तहत पांच कथित ‘ओवरग्राउंड वर्कर्स’ को हिरासत में लिया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने पांच व्यक्तियों और उनकी गतिविधियों के ‘डोजियर’ तैयार किए थे.
अधिकारियों ने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट ने उन पर जन सुरक्षा अधिनियम लगाया और फिर उन्हें हिरासत में ले लिया गया. हिरासत में लिए गए पांच कथित ‘ओवरग्राउंड वर्कर्स’ की पहचान फागू डोलीगाम के रहने वाले नजीर अहमद पाला, पोगल कुंडा के मोहम्मद उस्मा बनली, क्रावा के निवासी फिरदौस अहमद खान, तेथर के रहने वाले अब्दुल हमीद खान और गुंड अदलकूट के निवासी इनायतुल्लाह वानी के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें : दिल्ली एम्स में सांसदों के इलाज के वास्ते एसओपी जारी, कुछ चिकित्सकों ने की आलोचना
पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने ‘पीटीआई-’ से इस बात की पुष्टि की है कि ‘ओवरग्राउंड वर्कर्स’ को हिरासत में लिया गया है.