भुवनेश्वर, 21 अप्रैल ओडिशा में मंगलवार को पांच और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 79 हो गई है।
उन्होंने बताया कि सभी मामले पश्चिम बंगाल की सीमा से लगने वाले बालासोर जिले से सामने आए हैं। ये बालासोर में पहले संक्रिमत पाए गए एक व्यक्ति के करीबी रिश्तेदार हैं।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में चार और लोगों के ठीक होने के बाद अब यहां 49 लोगों का इलाज चल रहा है। ठीक हुए ये लोग ढेंकनाल, कालाहांडी, सुंदरगढ़ और केन्द्रपाड़ा जिले के हैं। अब कालाहांडी और सुंदरगढ़ में कोविड-19 का कोई मामला नहीं है।
राज्य के 30 जिलों में से 10 में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं और 20 अभी तक वायरस मुक्त हैं।
भुवनेश्वर में छह अप्रैल को 72 वर्षीय एक बुजुर्ग की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई।
राज्य में सामने आए 79 मामलों में से 46 खुर्दा जिले से सामने आए हैं, बालासोर और भद्रक से आठ, जाजपुर से सात, सुंदरगढ़ से तीन, केंद्रपाड़ा और कालाहांडी से दो-दो तथा कटक, ढेंकनाल और पुरी जिलों से एक-एक मामला है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के लिए 11,748 आरटी पीसीआर जांच और 4,861 त्वरित एंटीबॉडी जांच हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)