रांची, चार अक्टूबर झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरय के संक्रमण से पांच और लोगों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 734 हो गयी।
वहीं, इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमण के 877 नये मामले सामने आये। इसके साथ ही प्रदेश में अबतक इस महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 86,277 हो गयी।
यह भी पढ़े | दिल्ली: कोरोना संकट के बीच 13 अक्टूबर से खुलेगा अक्षरधाम मंदिर, श्रद्दालुओं को करना होगा इन नियमों का पालन.
स्वास्थ्य विभाग की आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में पांच और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 734 तक पहुंच गयी।
इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 877 नये मामले दर्ज किये गये जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में कुल 86,277 लोग कोविड-19 के शिकार हो चुके हैं।
यह भी पढ़े | अयोध्या की मस्जिद को मिला पहला डोनेशन, हिंदू की ओर से दिए गए 21 हजार रुपये.
राज्य के कुल 86,277 संक्रमितों में से 74,604 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 10,939 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। जबकि 734 अन्य की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को जिन पांच मरीजों की कोविड-19 की वजह से मौत दर्ज की गई, उनमें रांची के दो और एक-एक मरीज पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला एवं पश्चिमी सिंहभूम का है।
रिपोर्ट के मुताबिक गत 24 घंटे में कुल 49,758 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 877 संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों में रांची के 384 और पूर्वी सिंहभूम के 61 नये संक्रमित शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)