देश की खबरें | बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत, 385 नये मामले सामने आए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 1,221 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, 22 नवंबर बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 1,221 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है।

वहीं, इस अवधि में 385 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में अबतक इस वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों की कुल संख्या 2,30,632 हो गयी।

यह भी पढ़े | Night Curfew in Gujarat: गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अहमदाबाद-सूरत, वडोदरा और राजकोट में कल से सख्ती के साथ लागू होगा नाईट कर्फ्यू.

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से पटना में दो तथा मधेपुरा, मुजफ्फरपुर एवं सारण जिले में एक-एक मरीज की मौत हुयी। इसके साथ ही प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 1221 हो गयी।

बिहार में शनिवार अपराह्न चार बजे से रविवार अपराह्न चार बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 385 नए मामले प्रकाश में आए जिन्हें मिलकार अबतक प्रदेश में कुल 2,30,632 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, सोनभद्र और मिर्जापुर में इको-टूरिज्म को देंगे बढ़ावा.

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 93,935 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 606 मरीज ठीक हुए।

बिहार में अबतक 1,36,37,477 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,24,221 मरीज ठीक हुए हैं।

बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,189 है और प्रदेश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 97.22 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\