देश की खबरें | मणिपुर में पांच उग्रवादी गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मणिपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में बृहस्पतिवार को पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया।

इंफाल, 17 मई मणिपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में बृहस्पतिवार को पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि राज्य के थौबाल जिले में राज्य पुलिस और असम राइफल्स के संयुक्त दल ने प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपल वॉर ग्रुप) के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘उग्रवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार को यैरीपोक बाजार में समन्वित तरीके से अभियान चलाया गया और उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया।’’

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पांच मोबाइल फोन, नौ एमएम की दो पिस्तौल, पांच मांग पत्र, 5.56 एमएम के 20 कारतूस और 7.62 एमएम के चार कारतूस जब्त किए गए।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को ही इंफाल पश्चिम जिले से प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (तैबनगनबा) के एक सक्रिय सदस्य को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी इंफाल के पाओना तथा थंगल बाजार में दुकानों से जबरन वसूली में शामिल था। अधिकारी ने बताया कि उसके पास से .32 बोर की एक पिस्तौल तथा चार कारतूस जब्त किए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\