(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 21 अक्टूबर पाकिस्तान के सिंध प्रांत में चार मंजिला इमारत में एक भीषण विस्फोट होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।
यह भी पढ़े | Afghanistan में पाकिस्तानी वीजा के लिए मची भगदड़, 12 महिलाओं की मौत.
पुलिस ने बताया कि कराची में गुलशन-ए-इकबाल इलाके में मास्कन चौरंगी के पास स्थित इमारत की कम से कम दो मंजिले बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इससे हताहत हुए लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका भी बढ़ गई है।
ईदी एम्बुलेंस सेवा के फैसल ईदी ने बताया कि मृतक संख्या बढ़कर पांच हो गई है। घायलों में से सात की हालत गंभीर है।
यह भी पढ़े | कोविड-19: दक्षिण अफ्रीका की उच्च जोखिम देशों की नयी सूची में भी भारत शामिल.
सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
सिंध के मुख्यमंत्री सयैद मुराद अली शाह ने अधिकारियों से घटना पर रिपोर्ट मांगी है।
समाचार पत्र ‘डॉन’ की खबर के अनुसार विस्फोट इमारत की दूसरी मंजिल पर हुआ।
उसने बताया कि चश्मदीदों ने बताया कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां और कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)