Uttar Pradesh: मोबाइल फोन चुराने वाले गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार

दुकानों का शटर काटकर मोबाइल फोन चुराने वाले एक गिरोह के पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अभिषेक ने बृहस्पतिवार को बताया कि 17 जुलाई की रात को कासना थाना क्षेत्र के कस्बा कासना में स्थित मोबाइल फोन की दुकान का शटर काटकर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए मूल्य का सामान चुरा लिया था.

पुलिस (Photo Credits: ANI)

नोएडा (उप्र), 29 जुलाई : दुकानों का शटर काटकर मोबाइल फोन चुराने वाले एक गिरोह के पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अभिषेक ने बृहस्पतिवार को बताया कि 17 जुलाई की रात को कासना थाना क्षेत्र के कस्बा कासना में स्थित मोबाइल फोन की दुकान का शटर काटकर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए मूल्य का सामान चुरा लिया था. उन्होंने बताया कि दुकानदार कमल ने थाना कासना में मुकदमा दर्ज कराया था. डीसीपी ने बताया कि कमल की ही एक अन्य दुकान में 13 मई को भी चोरी हुई थी.

उन्होंने बताया कि एक ही दुकानदार की दो दुकानों में चोरी के मामले की जांच कर रही पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बीती रात तुसियाना गांव के एक मकान से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कासना क्षेत्र की दो दुकानों से चुराए गए 101 स्मार्टफोन, फोन संबंधी अन्य सामान, एलपीजी गैस सिलेंडर, गैस कटर, लोहे की आरी, ब्लेड, पेंचकस, तार, कटर आदि बरामद किया है. यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने गुजरात के भावनगर में 3000 से अधिक काले हिरणों के झुंड को सड़क पार करते हुए क्लिप किया शेयर, देखें वीडियो

डीसीपी ने बताया कि मोबाइल फोन की दो दुकानों से लाखों रुपए के फोन चोरी होने के मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त ने नगद इनाम देने की घोषणा की है.

सं

Share Now

\