Gujarat Bus Accident: गुजरात में भीषण सड़क हादसा, तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, ड्राइवर समेत 5 की मौके पर मौत, 35 जख्मी; VIDEO

गुजरात के डांग जिले में रविवार सुबह तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी बस के गहरी खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए.

(Photo Credits ANI)

Gujarat Bus Accident:  गुजरात के डांग जिले में रविवार सुबह तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी बस के गहरी खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घायलों में से 17 को गंभीर चोटें आई हैं. प्रभारी पुलिस अधीक्षक एसजी पाटिल ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब चार बजकर 15 मिनट पर हुई, जब सापुतारा हिल स्टेशन के निकट चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया. उन्होंने बताया कि 48 तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस अवरोधक को तोड़ते हुए लगभग 35 फुट गहरी खाई में गिर गई.

अधिकारी ने बताया कि पांच लोगों- दो महिलाओं और तीन पुरुषों- की मौके पर ही मौत हो गई. अधिकारी ने बताया, ‘‘ पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अहवा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ अन्य को मामूली चोटें आई हैं. बचाव अभियान लगभग पूरा हो चुका है.’’ पुलिस के अनुसार मरने वाले तीन पुरुषों और दो महिलाओं में बस चालक भी शामिल है. पाटिल ने बताया कि कुल 35 यात्रियों का निकटवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) में इलाज जारी है, जिनमें से 17 को जिले के अहवा स्थित सिविल अस्पताल रेफर किया गया है. यह भी पढ़ें : महाकुंभ में साजिश के तहत हुई भगदड़? 16 हजार मोबाइल नंबरों के डेटा की जांच कर रहा यूपी STF

गुजरात में भीषण सड़क हादसा

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब बस महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से 48 श्रद्धालुओं को लेकर गुजरात के द्वारका जा रही थी. श्रद्धालु रात में त्र्यंबकेश्वर से द्वारका के लिए रवाना हुए थे. अधिकारी ने बताया कि वे अपनी यात्रा फिर से शुरू करने से पहले चाय पीने के लिए सापुतारा में कुछ देर रुके थे, तभी हिल स्टेशन से 2.5 किलोमीटर दूर यह दुर्घटना हुई. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के गुना, शिवपुरी और अशोक नगर जिलों से श्रद्धालु 23 दिसंबर 2024 को चार अलग-अलग बसों में सवार होकर विभिन्न राज्यों के धार्मिक स्थलों की यात्रा पर निकले थे.

डांग के जिलाधिकारी महेश पटेल ने बताया कि तीर्थयात्रियों को ले जा रही चार बसों में से एक बस खाई में गिर गई. उन्होंने कहा, “यात्रियों के अनुसार, उन्होंने अपनी यात्रा फिर से शुरू करने से पहले सापुतारा में चाय- नाश्ता किया. यह आशंका है कि ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. चिकित्सा कर्मचारी घायल व्यक्तियों का उपचार कर रहे हैं.” पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान बस चालक रतनलाल जाटव, दो अन्य पुरुष भोलाराम कोसवा और बिजरोनी यादव तथा दो महिलाओं गुड्डीबाई यादव और कैलाशबाई यादव के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों की एक टीम ने बचाव अभियान चलाया और यात्रियों को बस से बाहर निकाला तथा उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Scorecard: नवी मुंबई में सोफी डिवाइन की आई आंधी, गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 210 रनों का लक्ष्य; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Somnath Swabhiman Parv: गुजरात सरकार का फैसला, अब 15 जनवरी तक मनाया जाएगा 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व'

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम गुजरात जायंट्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\